कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगा एरियर का लाभ! 2 लाख तक बढ़ेगी सैलरी, जानिए कैसे?

Shri Mi
5 Min Read

दिल्ली।2022 में एक बार फिर कर्मचारियों को सौगातें मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% बढ़ाने ऐलान किया है, जिसका लाभ 1 अप्रैल से मिलेगा। वही दूसरी तरफ मोदी सरकार भी केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को जल्द होली का तोहफा देने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो AICPI के आंकड़ों के बाद मोदी सरकार मार्च में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता और बढ़ा सकती है, जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का कुल डीए 34 प्रतिशत होगा। इधर, इसके साथ जनवरी फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार जल्द 1 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा दे सकती है। 5 राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद और होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों  के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। यह ऐलान जनवरी 2022 के लिए होगा, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा।34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर सैलरी में अलग अलग लेवल के कर्मचारियों के हिसाब से 20000, 75000, 90000 और 2.32 लाख रुपए तक बढ़ोतरी होगी। संभावना है कि मार्च से कर्मचारियों का इसका लाभ मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी किया गया है। जिसके बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी देखी गई है, जिसके बाद दिसंबर 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) का आंकड़ा 125.4 पहुंच चुका है। बावजूद इसके डीए में वृद्धि होगी, चुंकी 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है, जिसका औसत 34.04% (Dearness allowance) है,  ऐसे में डीए पूर्णांक में तय होता है, तो कुल DA 34% होगा। संभावना जताई जा रही है मोदी सरकार जल्द महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  महंगाई भत्ते के साथ साथ जनवरी और फरवरी यानि पूरे 2 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा। इसका लाभ करीब  48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनरों को मिलेगा। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि 5 राज्यों की चुनावी आचार संहिता हटने के बाद मोदी सरकार होली के आसपास इसका ऐलान कर सकती है।

34% महंगाई भत्ते पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

 DA की गणना मूल सैलरी पर होती है और इसके लिए एक फार्मूला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CONSUMER PRICE INDEX या CPI) से तय किया है।महंगाई भत्ते का फीसद = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा। जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा करते हैं।

  • 34 फीसदी के हिसाब से डीए बढ़कर 6,120 रुपये प्रति महीना हो जाएगा। इसे अगर मंथली बढ़ोतरी के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 540 रुपये (6120-5580) की हो जाएगी।
  • महंगाई भत्ता 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा।
  • अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपए महीना है तो डीए बढ़ने से 900 रुपए महीना और सालाना 10,800 रुपए बढ़ेंगे।
  •  DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।
  • 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
  • कैबिनेट सचिव स्‍तर के अफसरों की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ेगी।केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ता है तो सैलरी में 20000 रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा।
  • अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 3 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 600 रुपए बढ़ेंगे।
  • इसके तहत अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी।बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे।
  • अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90000 रुपये का फायदा होगा।

(यह कैलकुलेशन उदाहरण के तौर पर किया गया है, जिसमें बदलाव हो सकता है। कर्मचारी चाहे तो अपने सैलरी के अनुसार गणित निकाल सकते है)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close