9 गर्भवती माताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 टीका का लगाया पहला डोज

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। सुरक्षित टीका सुरक्षित परिवार जनअभियान के तहत कोविड-19 से सुरक्षा के लिए छुईखदान विकासखंड के ग्राम सरईपतेरा में मितानिन के प्रोत्साहन से 9 गर्भवती माताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया। सुरक्षित मातृत्व सुरक्षित प्रसव के दृष्टिगत कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण के प्रति यह जागृति विशेष है। गर्भवती माताएं वैक्सीन की अफवाहों को दरकिनार करते हुए स्वयं, अपने बच्चे और परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकारण के लिए आगे आ रही है। अब तक लगभग 9 लाख 70 हजार नागरिकों ने कोविड-19 टीका लगवाया है। कलेक्टर श्री तारन  प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले के सभी नागरिकों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। इस कार्य में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य करते हुए नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पहल पर सभी वर्ग के नागरिक, युवा, बुजुर्ग, गर्भवती माताएं अफवाहों से दूर होकर टीकाकरण के लिए आगे आ रही है और जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक सुरक्षा की कड़ी बना रहे हैं। कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दुष्परिणाम को देखते हुए सुरक्षा बहुत ही जरूरी है। शत प्रतिशत टीकाकरण में सभी को शामिल होना है। टीकाकरण के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close