अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का शुभारंभ,बालिकाओं की राज गीत अरपा पैरी के धार पर प्रस्तुति

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर– अबूझमाड़ हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का शुभारंभ रविवार को हुआ।इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा राज गीत अरपा पैरी के धार पर प्रस्तुति की गई।साथ ही सांस्कृतिक दलों द्वारा मादरी नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। जिला प्रषासन एवं पंखुड़ी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव 2021 का आयोजन बांस षिल्प केन्द्र कलेक्टोरेट रोड में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तषिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर चंदन कष्यप होंगे। वहीं विषिश्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती ष्यामबती नेताम, अध्यक्ष नगर पालिका परिशद सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रमोद नेलवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा मावली नुरेटी, और अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कमली लेकाम षामिल होंगे। अबूझमाड़ हस्तषिल्प महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के अनुसार 14 नवम्बर को षुभारंभ, 15 नवम्बर को बांस षिल्पकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, , 16 नवम्बर को कवि सम्मेलन, 17 नवम्बर को नारायणपुर सांस्कृतिक समूह द्वारा लाईव आर्केस्ट्रा, 18 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता, 19 नवम्बर को प्रियदर्षिनी महोत्सव (इंदिरा गांधी) के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर, 20 नवम्बर को ओपन स्टेज और 21 नवम्बर को जगदलपुर आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस महोत्सव में बस्तर आर्ट, बेलमेटल ज्वेलरी, माटीकला, लौह षिल्प, बांस षिल्प, हैण्डलुम एवं हैंडीक्राफ्ट, काटन ड्रेस, ड्राईफ्लावर, चेदरी साड़ी, बेलमेटल, टेराकोटा, डिजाईनर ज्वेलरी, जरदोजी वर्क, चिकन वर्क, वूडन आर्ट, जयपुरी लाख, बैंगल होम डेकोर, साउथ पर्ल, कारपेट, कष्मीरी षॉल, सहारनपुर, फर्नीचर, बम्बू फर्नीचर, सिल्क मटेरियल, कोसा साड़ी फलकारी आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close