आज से महंगे हुए Airtel के प्रीपेड प्लान्स, अब देना होगा इतना चार्ज

Shri Mi
3 Min Read

Airtel Prepaid Plan Price Hike: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने सभी प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. उसी के बाद, Vodafone Idea ने भी अपने टैरिफ प्लान को महंगा कर दिया था. हालांकि, VI का बढ़ा हुआ टैरिफ अब पूरे देश में लाइव और उपलब्ध है. Airtel ने आज से अपने डेटा ऐड-ऑन प्लान को लाइव कर दिया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Vodafone-idea (Vi) ने भी गुरुवार, 25 नवंबर से अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. आज से अगर आप Airtel का प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. एयरटेल की नई कीमतें पहले से ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर ने कीमतों में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, जो भारत जैसे कोस्ट सेंसिटिव बाजार के लिए बहुत ज्यादा है.

नई एयरटेल टैरिफ प्लान की कीमतों की लिस्ट यहां चेक करें

-79 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 99 रुपये हो गई। आपको 20 रुपये एडिशनल देने होंगे.

-149 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 179 रुपये हो गई, जिसमें 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-219 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 265 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 46 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-249 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-298 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 359 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 61 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-399 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 479 रुपये कर दी गई है, जिसमें 80 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-449 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 549 रुपये हो गई है, जिसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-379 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 455 रुपये किया गया, जिसमें 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-598 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 719 रुपये कर दी गई है, जिसमें 121 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-698 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 839 रुपये कर दिया गया है, जिसमें 141 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-1498 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 1799 रुपये किया गया, जिसमें 301 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-2498 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 2999 रुपये कर दी गई है, जिसमें 501 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-48 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 58 रुपये हो गई, जिसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-98 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 118 रुपये हो गई, जिसमें 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

-251 रुपये की योजना बढ़कर 301 रुपये हो गई, जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close