सरस मेले से स्व-सहायता समूहों को मिला सम्मान-अजय चन्द्राकर

03899F26006539B8FB91E67A5AB6AAAAदुर्ग।भिलाई सिविक सेंटर में लगाए गए सरस मेला का सोमवार समापन हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। चन्द्राकर  ने सरस मेला में लगाए गए स्टालों में पहुंचकर स्व-सहायता समूहों से भेंट किया।उन्होंने समूहों के उत्पादों व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूहों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें शुभ कामनाएं दी।इस अवसर पर मंत्री अजय चन्द्राकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भिलाई दुर्ग के लोगों ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की खरीदी कर नैतिक समर्थन व सम्मान दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

भिलाई-दुर्ग में भारत की जो सांस्कृतिक मिश्रण व लघु भारत की झलक देखने को मिलती है, उस मिसाल को बनाए रखने का काम किया है। मंत्री ने आगे कहा कि हम लोगों ने स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी कर अपने देश की कला-संस्कृति को सम्मान देने के साथ ही स्वदेशी सामानों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा समूह बनाकर देश की संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन से स्व-सहायता समूह अवधारणा बनी, उस दिन से उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, इससे समूहों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने समूहों को शुभ कामनाएं देते हुए आगे भी अपने प्रयासों को जारी रखने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close