गुजरात चुनाव नतीजों पर अमित जोगी बोले- बीजेपी के खिलाफ गुस्सा था फिर भी नाकाम रही काँग्रेस

AMIT JOGI--BITE--EXCLUSIVEरायपुर।गुजरात चुनाव नतीजे पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने   प्रतिक्रिया देते हुे कहा है कि गुजरात चुनाव ने यह एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा को केवल और केवल क्षेत्रिय दल ही परास्त कर सकते हैं। कांग्रेस में दम नहीं है। बंगाल, बिहार, उड़ीसा और दिल्ली के उदहारण हमारे सामने हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

अमित जोगी ने कहा कि ।गुजरात में जहाँ जनता में भाजपा के विरुद्ध व्यापक रोष था वहीं कांग्रेस के प्रति अविश्वास भी था। गुजरात में एंटी इन्कम्बेंसी को कांग्रेस अपने पक्ष में करने में असमर्थ साबित हुई। दोनों राष्ट्रीय दल जनहित के मुद्दों को छोड़कर जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद की राजनीति करते रहे।छत्तीसगढ़ में भी दोनों राष्ट्रीय दल ‘सीडीवाद’ की गंदी राजनीति कर रहे हैं जबकि जनता, जोगी के नेतृत्व में ‘सीजीवाद’ (मतलब छत्तीसगढ़वाद) को जीताने का मन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close