सहायक निदेशक निलम्बित-फेसबुक व Twitter पर डमी अकाउंट बनाने,कूटरचित आदेश प्रसारित करने के प्रकरण में FIR दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक श्री ओम प्रकाश बैरवा ने स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा फेसबुक एवं टिवट्र पर डमी अकाउंट बनाने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में सवाईमाधोपुर में पदस्थापित सहायक निदेशक अधिकारी, श्री सतीश कुमार सहारिया को निलम्बित कर दिया गया है एवं उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग निदेशक ने सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिख कर प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जांच करने को कहा है। श्री बैरवा ने कहा कि श्री सहारिया का एक पत्र ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रसारित हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का जिक्र करते हुए फेसबुक एवं टिवट्र पर डमी अकाउण्ट बनाने का उल्लेख किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ऎसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और उक्त पत्र कूटरचित है। यह कृत्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत अपराध है, अतः पुलिस प्रकरण में जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें।विभाग ने एक अन्य आदेश जारी कर श्री सहारिया को राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत निलंबित कर दिया है। निलम्बन काल में श्री सहारिया का मुख्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close