दो ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित

cfa_index_1_jpgjila panchayatबिलासपुर।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दकी ने मंगलवार को जनपद पंचायत बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंवार एवं दुर्गडीह के सचिव शैलेष डाहिरे को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बिल्हा जिला बिलासपुर निर्धारित किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

close