सड़क निर्माण मे कम मिला डामर,ठेकेदार को नोटिस जारी,बेजाकब्जा हटाने शहर मे चलेगी मुहिम

Shri Mi
2 Min Read
nov_inspection_mayor_indexबिलासपुर।गुरुवार को महापौर किशोर राय ने शहर से अतिक्रमण हटाने अतिक्रमण दस्ते और निगम के सभी अधिकारियों को साथ बैठक की।इस बैठक मे महापौर ने शहर के सार्वजनिक जगहों पर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक रूपरेखा तैयार की और इसपर एक कमेटी का गठन कर आगामी योजना के उद्देश्य के तहत कार्य करने की चर्चा बैठक मे की।महापौर के मार्गदर्शन में एक अतिक्रमण दस्ता कल से ही निरीक्षण पर निकलेगा जिसका प्रमुख कार्य सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ रहे बेजाकब्जा को हटाना होगा,साथ ही यह टीम अवैध निर्माणों पर भी त्वरित करवाई करेगी।इसके अलावा अतिक्रमण हटाने बेजाकब्जा धारियों को चेतावनी दी जा रही हैं,और साथ ही न मानने पर उनपर जुर्माना भी किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
साथ ही बैठक मे शहर में चल रहे विकास कार्यो के विषय पर भी चर्चा हुई।महापौर ने निगम के ईई व योजना के प्रभारियों को कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर महापौर किशोर राय, निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, उप-आयुक्त मिथलेश अवस्थी, सभापति अशोक विधानी, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, नजूल प्रभारी जुगल सिंह, पटवारी हरीश जैन, कार्यप्रभारी उमेश कुमार, ईई अरुण शर्मा, राजकुमार मिश्रा, आर.के., चौबे,आर.एस.चैहान, मनोरंजन सरकार आदि उपस्थित रहे।

गुरुवार को शहर भ्रमण पर निकले महापौर किशोर राय, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे कर विभाग व्हाया सेंट जेवियर्स स्कूल तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण करने पहुचे।इस दौरान महापौर ने सड़क का जायजा लिया और उनके मटेरियल की जांच करने के आदेश दिए।महापौर ने तय डामर की मात्रा से 3.2ः कम होने पर कड़ी नाराजगी जताई और निरीक्षण के दौरान ही महापौर ने त्वरित निर्णय लेते हुए आयुक्त से ठेकेदार मेसर.सुनील कुमार अग्रवाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए कड़ी चेतावनी दी, और पांच तारीख तक काम को पूरा करने के निर्देश दिए।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close