मंगला चौक से हटेगा बेजा कब्जा,बहुरेंगे उद्यानो के दिन

KISHOR RAI..बिलासपुर।नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति जानने मंगलवार को महापौर किशोर राय ने टाऊनहाॅल में अधिकारियों के साथ चर्चा की।चर्चा के दौरान महापौर ने जोन वार कार्यों की समीक्षा की, साथ ही उन्होने सभी जोन के उद्यानों के हालात पर जानकारी मांगी और सभी उद्यानों के जल्द कायाकल्प करने के निर्देश दिए।सरकंडा मुक्तिधाम के उद्यान के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति के संदर्भ में भी जानकारी ली इसके लिए जल्द ही टेंडर कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे है उन जगहों में एक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए जिसमें संबंधित कार्य की लागत,समय सीमा,ठेकेदार का नाम स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group Join Now

बैठक के दौरान महापौर ने सभी जोन में युवाओं के लिए नए जिम के स्थापना करने के निर्देश दिए।महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी से शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाने अभियान के संदर्भ में जानकारी ली तथा कार्रवाई को जारी रखने के निर्देश दिए।  महापौर किशोर राय के साथ बैठक में उपायुक्त मिथिलेश अवस्थी, कार्यपालन अभियंता पी.के.पंचायती,कार्यपालन अभियंता राजकुमार मिश्रा, भवन शाखा तथा अतिक्रमण शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके अलावा महापौर ने मंगलवार को मंगला चौक में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए और अतिक्रमण होने बाद खाली जमीन में सार्वजनिक यूरिनल बनाने के निर्देश दिए।बता दे कि मंगला चैक के आस-पास के सभी व्यापारियों की एक यूरिनल की मांग बहुत पुरानी थी,मंगलवार सुबह शहर भ्रमण पर निकले महापौर किशोर राय ने मंगला चैक के पास अतिक्रमण देख कर उक्त जमीन पर बनाने के निर्देश दिए साथ ही चौक में व्याप्त अव्यवस्था को जल्द ठीक करने के निर्देश भी दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close