BJP विधायक की कोरोना से मौत,सांस लेने में दिक्कत के बाद कराया गया था अस्पताल में भर्ती

Shri Mi
1 Min Read

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में सलोन से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी  का इलाज के दौरान निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ (Lucknow) के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.बताया गया कि दल बहादुर कोरी कोरोना से संक्रमित थे. आज (7 मई) सुबह लखनऊ के अपोलो अस्पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उधर विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दल बहादुर कोरी के निधन की सूचना के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक उनके घर पहुंच रहे हैं. दल बहादुर कोरी पहली बार 1996 में सलोन विधानसभा से विधायक बने और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में राज्य मंत्री बने.2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन 2014 में उनका फिर कांग्रेस से मोहभंग हुआ और उन्होंने बीजेपी में वापसी की. इसके बाद 2017 में बीजेपी के टिकट से फिर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close