Online ठगी के साथ ब्लेक मेलिंग भी…एक घटना से समझिए-क्यों है,अनजान काल से सावधान रहने की जरूरत..!

Shri Mi
10 Min Read

दिन में कोई दस -साढे दस बजे का वक्त होगा…..विमल ( बदला हुआ नाम) के मोबाइल पर घंटी बजी। उसने देखा तो मोबाइल की स्क्रीन पर कोई अनजान नंबर दिखा रहा था। पहले तो उसने अनजान नंबर देखकर फोन रिसीव नहीं करने का मन बनाया। फिर लगा शायद किसी की को जरूरत होगी। यह सोच कर उसने फोन उठाया। फोन उठाते ही दूसरी ओर से एक महिला की आवाज आई, जो अपने प्रोफेशनल अंदाज में तेज रफ्तार के साथ किसी वेबसाइट का नाम बताती है और कुछ समझाने की कोशिश करती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थोड़ी देर बाद समझने की कोशिश करते हुए विमल को कुल इतना समझ आया कि दूसरी ओर से बात कर रही महिला यह समझाना चाहती है कि उसे कुछ लड़कियों के नंबर मिल सकते हैं। जिस पर बात की जा सकती है। पहले तो विमल को लगा कि उसे इस झंझट में नहीं पड़ना चाहिए । लेकिन फिर इस तरह के कामकाज के तौर-तरीके को जानने बुझने की जिज्ञासा में उसने हामी भर दी। उसे बताया गया कि इनबॉक्स पर अकाउंट नंबर सहित बैंक के सारे डिटेल भेजे जा रहे हैं जिसमें 2000 रुपये जमा करने पर फिर इस सिस्टम से जोड़ लिया जाएगा। विमल ने आगे की प्रक्रिया को जानने की दिलचस्पी में 2000 रुपए उनके अकाउंट में जमा कर दिए।

तस्दीक होने पर दूसरी ओर से बताया गया कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर उसके अपने शहर की 4 महिलाओं की तस्वीर भेजी गई है।जिसमें से एक को सेलेक्ट करने कहा गया । विमल ने रैंडम एक तस्वीर सेलेक्ट कर भेजी। कुछ देर बाद उसके पास एक कॉल आया जिसमें महिला ने अपने आप को उसके ही शहर का बताया। उसके ही शहर के एक मोहल्ले का नाम भी बताया और बातचीत शुरू की।

विमल को बताया गया था कि यह महिला उसके अपने शहर की है और अगर बातचीत में संतुष्टि मिलती है तो आगे चलकर मुलाकात भी हो सकती है। विमल के पास उस महिला ने दो तीन बार फोन किए और सामान्य बातचीत में परिचय के साथ ही रुचियों के बारे में भी चर्चा होती रही ।बातचीत के दौरान महिला का जोर इस बात पर था ही वह वीडियो कॉल के जरिए बात करना चाहती है । उसने अपनी ओर से प्रयास भी किया । लेकिन कंपनी के हिसाब से वीडियो कॉल करने के लिए और भी रुपए जमा करने की जरूरत थी।

कंपनी की तरफ से बात करने वाली महिला ने बताया कि इसके लिए 7800 रुपये जमा करने की जरूरत है। उसने फिर से बैंक अकाउंट नंबर और सारा डिटेल भेजा। उसने यह भी जानना चाहा कि रुपए कब तक जमा कर दिए जाएंगे।इधर कथित रूप से बताई गई स्थानीय महिला भी बार-बार इस बात पर जोर देती रही की वीडियो कॉलिंग के लिए अब तक रुपए जमा क्यों नहीं हुए हैं। विमल ने जब बैंक संबंधी अडचन बताई तो महिला ने अपने प्रभाव का हवाला देकर भरोसा दिलाया कि कुछ देर में ही सारी दिक्कत दूर करा सकतीं है।

उसने बैंक का डिटेल भी विमल से मांगा ।ऐसे में विमल को कुछ खटका हुआ और उसने रुपए जमा नहीं किए और कॉल आने पर अपनी व्यस्तता बताई। इस पर दूसरी ओर से बात कर रही महिला बिफर पड़ी और बुरा भला कहकर फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद ही कंपनी की ओर से महिला का फोन आया और उसने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि विमल ने उसके साथ बात करने वाली महिला को नाराज कर दिया है। उसके अनुरूप बातचीत और वीडियो कॉलिंग नहीं होने से वह नाराज है और उसने कंपनी में शिकायत की है।

कंपनी की ओर से बात कर रही महिला का यह भी कहना था कि विमल की इस हरकत से उसे काफी नुकसान हुआ है और कंपनी में उसके रेपुटेशन पर असर पड़ा है। अब तो पैसा भेजना ही पड़ेगा।अब विमल को पूरी तस्वीर समझ में आ गई कि वह किस तरह के लोगो की बातचीत में फंस चुका है। लेकिन उसे लगा कि इस सिस्टम से मुक्त होने के लिए वह चाही गई रकम जमा कर देगा। उसने कंपनी की महिला से कहा कि आगे उसकी बातचीत किसी से न कराई जाए ।

लेकिन आप के नुकसान की भरपाई के लिए रुपयेजमा करने तैयार है और उसने रुपए जमा कर दिए। विमल ने अपनी ओर से इस सिस्टम से अपने आपको अलग करते हुए यह भी कहा कि उसका नंबर सिस्टम से डिलीट कर दिया जाए। इस पर कंपनी की महिला कहती रही कि जल्दी ही उनका नंबर सिस्टम से अलग कर दिया जाएगा। इसके बाद विमल को निश्चिंता भी हुई और उसे इस तरह के फोन काल के एवज में लोगों के साथ हो रही ठगी को समझने का मौका मिला। लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं हुई । इस पूरे घटनाक्रम के दूसरे दिन कंपनी की महिला ने फिर फोन किया और करीब- करीब धमकाने के अंदाज में विमल से कहा की जिस महिला से उनकी बात कराई गई थी वह बहुत प्रभावशाली है और उसने कंपनी में लंबी शिकायत कर दी है। उसके पास फोन में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है और वह चाहे तो बहुत कुछ कर सकती है।

जाहिर सी बात है यह सुनने के बाद कोई भी व्यक्ति परेशान हो सकता है।। उसकी इस परेशानी को समझ कर भांपकर कंपनी की महिला ने कहा कि 11000 रुपए जमा करने पर सिस्टम से नंबर डिलीट किए जा सकते हैं। नहीं तो उनके नंबर पर कभी भी कोई समस्या आ सकती है। उसने यह भी कहा कि जिस महिला से बातचीत हुई है उनके पास रिकॉर्डिंग है और इसे परिवार को भेजा जा सकता है।

हालांकि जवाब में विमल ने कहा कि उसने महिला से ऐसी कोई बात नहीं की है जिस पर उन्हें आपत्ति हो। महिला ने चेतावनी भरे स्वर में फोन बंद किया कि इसकी वजह से आगे कोई समस्या खड़ी होगी तो जिम्मेदारी नहीं होगी। इसके बाद फिर फोन आते रहे लेकिन विमल ने अनजान नंबर देख कर उसे रिसीव नहीं किया।इस पूरे घटनाक्रम की वजह से काफी समय तक मानसिक रूप से परेशान रहा और इस बात की भी चिंता सताती रही की इस रैकेट में शामिल लोग ऑनलाइन धमकी देकर उसे और भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहेंगे। जिससे भया दोहन के जरिए उन्हें आगे भी रुपए मिलते रहे।

बदले हुए नाम के साथ पेश किए गए सत्य पर आधारित इस घटनाक्रम को सामने लाने का मकसद यही है कि आम लोगों के बीच यह जागरूकता आ सके कि किस तरह से फोन कॉल के जरिए भी ऑनलाइन ब्लैक मेलिंग की जा रही है। जिस के झांसे में आकर कोई भी फंस सकता है। जिस नंबर को भी वे अपना शिकार बनाते हैं उसे भया दोहन के जरिए प्रताड़ित कर रुपए वसूलना ही एकमात्र मकसद होता है। इस घटनाक्रम का लब्बोलुआब यह भी है कि ऑनलाइन बातचीत कराने की बात केवल लोगों को भुलावे में रखने के लिए की जाती है। लेकिन पैसा वसूलना ही उनका मुख्य मकसद होता है । इस तरह के गिरोह के झांसे में आने वाला व्यक्ति अपनी प्रतिष्ठा के नाम पर चाही गई रकम देता जाता है।

ज्यादातर मामलों में लोग पुलिस तक शिकायत पहुंचाने की भी जरूरत महसूस नहीं करते। जिससे इस तरह के लोगों का धंधा फल फूल रहा है । ऐसे लोगों के शिकार ना हो इसके लिए यह कहानी हमने पेश की है। अनजान कॉल आने पर या दूसरी ओर से लड़कियों के साथ बात कराने का ऑफर मिलने पर सहमति देने से पहले इस पर भी गौर करना चाहिए कि कुछ लोग मिले-जुले हैं और इस तरह का झांसा देकर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close