बोर्ड पर्चा लीक मामले में 22, दो दर्जन पुलिस हिरासत में

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद बुधवार को 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा स्‍थगित करनी  पड़ी थी. ऐसे में कार्रवाई करते हुये यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अभी तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वह लगभग दो दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहा है. यूपी पुलिस ने अलग-अलग थानों से गिरफ्तार लोगों की सूची जारी की है. जिनके नाम नीचे दिये गये हैं. बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री प्रभाकर मिश्रा निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन प्रयागराज।

Join Our WhatsApp Group Join Now
  1. बृजभान यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया 
  2. जय प्रकाश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी बेलासपुर (कमरौली) थाना नगरा बलिया
  3. जनार्दन यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी गौवापार थाना नगरा बलिया
  4. सुनील कुमार पुत्र शिवगोविन्द राम निवासी कमरौली थाना नगरा बलिया
  5. राकेश यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
  6. वरूण सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी मालीपुर थाना उभांव बलिया
  7. अनमोल यादव पुत्र स्व0 सादा यादव निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा बलिया
  8. जय प्रकाश पाण्डेय पुत्र अवध बिहारी पाण्डेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा बलिया
  9. अमित यादव पुत्र हंशनाथ यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
  10. विशाल यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा बलिया
  11. दिग्विजय सिंह पुत्र स्व0 सखराज सिंह निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा बलिया
  12. मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू पुत्र मोहन प्रसाद निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
  13. अभिषेक यादव उर्फ सोनू पुत्र परशुराम यादव निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर जनपद मऊ
  14. अनूप चौहान पुत्र राम सूरत चौहान निवासी इन्दासो थाना नगरा बलिया
  15. रजनीकान्त यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी नसीराबाद थाना कमरूद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
  16. शुभेन्द्र यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी जेठवार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया. 
  17. अहमद रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया.
  18. ओम प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0द्वारिका निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया.
  19. सुधीर कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव  निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया.
  20. सुजीत वर्मा पुत्र राम अवध वर्मा  निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया.
  21. अजीत कुमार ओझा पुत्र तेज नारायण ओझा निवासी गायघाट कुआं नंबर 1 थाना हल्दी जनपद बलिया

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ गई थी. ऐसे में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छात्रों में भी इसे लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है.

उनका कहना है कि इन परीक्षाओं के बाद उन्हें आगे की प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी है. अगर ऐसे पेपर रद्द किए जाएंगे तो इसकी वजह से नतीजे भी देरी से आएंगे. इसका सीधा असर आगे की प्रतियोगी और प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी पर पड़ेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close