CBI ने महालेखाकार कार्यालय के सहायक सुपरवाइजर को किया गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर-सीबीआई ने एक व्यक्ति से कथित रूप से एक लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में राजस्थान महालेखाकार कार्यालय के एक सहायक सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सहायक सुपरवाइजर कुछ अन्य अधिकारियों की तरफ से एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था. सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि एजेंसी ने आरोपी को रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने एजी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ डीएजी और सहायक पर्यवेक्षक के खिलाफ लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. परिवादी का बकाया जारी करने और उसकी सेवा को नियमित कर पदोन्नति का लाभ देने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी.सीबीआई ने सिन्हा को 12 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close