खरीफ फसल MSP में बढ़ोतरी: धरमलाल कौशिक बोले-कोरोना काल में किसानों के साथ है केंद्र सरकार


बिलासपुर।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्र सरकार द्वारा खरीफ फसल के लिये न्यूनतम मूल्य घोषित किये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस कोरोना काल में किसानों के साथ है। उनके हितों की पुरी चिंता कर रही हैं। इससे पूर्व भी किसान के खातों में सीधा राशि भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया है। किसानों के दिक्कतों को देखते हुए कि खाद के दरों में सब्सिडी का लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार किसानों की हितों को ध्यान में रखते लगातार मजबूत फैसले लेती जा रही है। इस क्रम में आर्थिक मामलों के मंत्रीमंडल समिति ने खरीफ फसल के लिये एमएसपी को मंजूरी दी है। इस फैसले से किसानों को सीधा लाभ होगा। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है।