CG 12वी बोर्ड परीक्षार्थियों ने की पूरक उत्तरपुस्तिका कम होने के कारण अतिरिक्त पूरक उत्तर पुस्तिकाओं की मांग, पढ़िए माशिमं ने दिए यह निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए 1 जून से 5 जून तक छात्रों को उनके अध्ययनरत शालाओं द्वारा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित करने का आदेश जारी किया गया है। लिखी हुई उत्तर पुस्तिका 6 जून से 10 जून तक छात्रों के द्वारा उनके अध्ययनरत शालाओं में ही लिखी हुई उत्तर पुस्तिका जमा होनी है। छात्रों को प्रत्येक विषय के उत्तर लिखने के लिए एक एक मुख्य उत्तर पुस्तिका और 1-1 पूरक उत्तर पुस्तिका दी जा रही है अर्थात किसी छात्र के पांच विषय हैं तो उसे पांच मुख्य उत्तर पुस्तिका और पांच पूरक उत्तर पुस्तिका दी जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में कुछ छात्रों द्वारा पूरक उत्तर पुस्तिका कम होने के कारण अतिरिक्त पूरक उत्तर पुस्तिका की मांग की जा रही है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बताया कि छात्र को जिस विषय में पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता नहीं है तो उस पूरक उत्तर पुस्तिका का उपयोग उस विषय के लिए कर सकता है जिसमें छात्र को एक से अधिक पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता है। यदि 5 पूरक उत्तर पुस्तिका भी छात्र को कम पड़ती है तो छात्र A4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ लगा सकेगा। ऐसा करने पर अतिरिक्त पेपर मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ अच्छे से संलग्न करें ताकि अतिरिक्त पेपर मुख्य उत्तर पुस्तिका से अलग ना हो जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close