मौसम का बदला मिजाज,अगले 24 घंटों में CG-MP में ओले गिरने की संभावना

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/भोपाल।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh Weather) को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने ओले गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। बारिश से प्रदेश की जनता की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरेंगे। वहीं अगले दो दिनों के अंदर झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इसके अलाव पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलेंगी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में गर्मी का हिसाब बढ़ रहा है। उत्तर भारत, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में हीट वेव चलने की संभावना है। 14 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। राजस्थान में अलग-थलग स्थानों पर आंधी-तूफान की भी संभावना है। अगर दिल्ली राज्य की बात करें तो 14 से लेकर 17 अप्रैल तक मौसम रंग बदलेगा लेकिन 17 के बाद गरज के साथ बारिश हो सकती है। राजधानी में 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close