अमित जोगी ने किसे कहा-मेरे दोनों चाचा पोलावरम् पर चुप क्यों है..?

Shri Mi
2 Min Read

_20171023_232731रायपुर।सोमवार को सुकमा में मरवाही विधायक अमित जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को सम्बोधित किया। अमित ने कहा कि आन्ध्रप्रदेश में गोदावरी नदी पर पोलावरम बाँध के बनने से कोंटा के लोगों के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है लेकिन भाजपा और कांग्रेस के मेरे दोनों चचाओं- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और कोंटा के विधायक कवाशी लखमा ने अब तक चुप्पी धारण किये है। जब उनकी पार्टीयाँ बस्तर के लोगों को बिना सुने पोलावरम बाँध के अवैधानिक निर्माण को अपनी स्वीकृति देती जा रही थी, तब उनके मुँह में ताला जड़ा था और हाँथों में चूड़ी पहनी थी। आज भी मेरे दोनों चाचा चुप हैं। अगले वर्ष कोंटा और सुकमा की जनता उन्हें इस छल का करारा जवाब देगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   अमित जोगी ने कहा कि हमारे बस्तर के युवा साथी बेरोज़गार घूम रहे हैं लेकिन रमन सरकार को आउटसोर्सिंग के माध्यम से अन्य प्रदेशों के लोगों को नौकरियां देने से ही फुर्सत नहीं है।जोगी ने कहा कि मैंने बस्तर के अपने भाई बंधुओं को विश्वास दिलाया है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सरकार बनने पर सर्वप्रथम पोलावरम बाँध के निर्माण पर रोक लगायी जायेगी और स्थानीय बेरोज़गार युवा साथियों के लिए नौकरी सुनिश्चित की जायेगी। अब वक्त आ गया है कि छत्तीसगढ़ के फैसले छत्तीसगढ़ में ही लिए जाएँ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close