बेजा कब्जा की शिकायतों पर मंत्री अमर हुए नाराज,कहा-बिना नक्शा पास हुए कोई निर्माण न हो

Chief Editor
3 Min Read

nigam_meet_oct_amar_indexबिलासपुर। नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री  अमर अग्रवाल ने सोमवार को  यहां विकास भवन में बिलासपुर नगर निगम की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री अग्रवाल ने निगम के 15 विभागों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि सड़क और नाली बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरु किया जाए।उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के लिये दिन-रात काम किया जाए ताकि शहर वासियों को परेशानी से निजात मिल सके। निगम अधिकारियों ने श्री अग्रवाल को बताया कि सभी सड़कों के लिये टेंडर हो चुके हैं वर्क ऑर्डर भी जारी किये जा चुके हैं,जल्द से जल्द निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा। मंत्री अमर ने सीवरेज कार्य की भी समीक्षा की।
cfa_index_1_jpg                                    उन्होंने निर्देश दिए कि 31 मार्च तक सीवरेज का कार्य अवश्य पूरा हो जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस सड़क में सीवरेज के लिये पाईपलाइन डाली जानी है वहां कार्य पूरा होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया जाए। इसके साथ श्री अग्रवाल ने निगम अधिकारियों को पेयजल का नियमित सैंपल लेने के निर्देश दिये और कहा कि यदि किसी वार्ड में दूषित पेयजल की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री अग्रवाल ने होर्डिंग कंपनी के ठेकेदार द्वारा समय पर कर न चुकाने की स्थिति में ठेके रद्द कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               नगरीय प्रशासन मंत्री ने अतिक्रमण की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की और कहा बिना भवन अनुज्ञा के कोई भी निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने शहर के 52 उद्यानों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उद्यानों का सौंदर्यीकरण, फव्वारे, लाइटिंग के कार्य तुरंत पूर्ण किये जाएं। उन्होंने शहर की स्वच्छता के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कलेक्शन के काम में और गाड़ियां लगाएं जिससे कि कचरा जल्दी से जल्दी उठ सके।

                          एलईडी लाइटों में टाइमर लगाने के निर्देश दिये और कहा कि टाइमर लगने से बिजली बिल की काफी बचत की जा सकती है। उन्होंने निगम क्षेत्र के सभी स्कूलों में रिनोवेशन और सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मिशन संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि स्व सहायता समूहों को बैंको से लोन दिलाने में मदद करें ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक  निरंजन दास, निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चैबे एवं विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

close