जोगी बोले-भाजपा की सोच महिला विरोधी,महिलाओ से मांगे माफी

Shri Mi
2 Min Read

AMIT JOGI--BITE--EXCLUSIVEरायपुर।मरवाही विधायक अमित जोगी ने कोरबा सांसद बंसीलाल महतो द्वारा दिए गए एक वक्तव्य पर आपत्ति जताई है। कोरबा में एक कार्यक्रम में सांसद महतो ने महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए राज्य के खेलमंत्री भैय्यालाल रजवाड़े के कथन को दोहराया।उन्होंने महिलाओं को टंच माल कह दिया।उक्त कार्यक्रम में अमित जोगी भी मौजूद थे।अमित जोगी ने कहा कि भाजपा सांसद का बयान पूरी पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राज्य के मंत्री भी खुल्लेआम महिला विरोधी बयान देते हैं और मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने रहते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी की असलियत आज उनके सांसद ने दर्शा दी है।पहले भी राज्य के मंत्री खासकर  भैय्यालाल रजवाड़े और अजय चंद्राकर अपने बयानों से पार्टी की इस असलियत को दर्शाते आये हैं।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                  अमित जोगी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उनकी आँखों के सामने इतना सब कुछ होने के बाद भी वे अपने मंत्रियों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करते? अमित जोगी ने कहा की वे नारी शक्ति का बहुत सम्मान करते हैं और सांसद के उक्त बयान की भर्त्सना करते हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसका कड़ा विरोध किया जाएगा और सांसद का पुतला दहन किया जाएगा। जोगी ने सांसद के साथ ही पूरी भारतीय जनता पार्टी से मांग करी है कि प्रदेश की समस्त महिलाओं से वे तत्काल क्षमा याचना करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close