Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

वेस्ट मटेरियल विसर्जन स्थल पर जलाना प्रतिबंधित,9 बजे के बाद निकलेंगी झांकियां

ganesh_visarjan_indexरायपुर।गणेशोत्सव के मौके पर निकलने वालीं झांकी और मूर्ति विसर्जन के संबंध में जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर ओ.पी.चौधरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने गणेशोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और उन्हे आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि गणेश उत्सव में स्थापित होने वाली मूर्तियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। मूतिर्यों का विसर्जन चिन्हित स्थल पर ही किया जाए। विसर्जन स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी तैनात किया जाए, जो मूर्तियों का व्यवस्थित विसर्जन सुनिश्चित करेंगे।गणेश समितियों की झांकियों का रूट शारदा चौक से जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदरबाजार, पुरानी बस्ती थाना, लाखेनगर, रायपुरा तथा महादेवघाट विसर्जन स्थल होगा। इस रूट पर झांकियां रात्रि 9 बजे के बाद निकलेंगी।

Join WhatsApp Group Join Now

                                           सभी समितियों को 10-10 वालिंटियर नियुक्त करने को कहा गया है ताकि वे यातायात व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन की मदद करेंगे। झांकियों के रूट में प्रकाश की समुचित व्यवस्था व ट्रान्सफामरों की बेरिकेंटिग करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए।

                                             समितियों से कहा गया कि मूर्ति विसर्जन के पूर्व पूजा सामग्री जैसे फूल, कागज एवं प्लास्टिक से बनी सजावट की वस्तुएं आदि अलग कर ली जाए तथा इसका अपवहन उचित तरीके से किया जाए। जिससे नदी या तालाब न हो। विसर्जन उपरांत वेस्ट मटेरियल, पूजा सामग्री, फूल कपड़ें, प्लास्टिक पेपर आदि को सुरक्षित एकत्र कर उनका पुर्नउपयोग एवं कम्पोस्टिंग आदि में उपयोग किया जा सकता हैै। वेस्ट मटेरियल विसर्जन स्थल पर जलाना प्रतिबंधित है। विसर्जन स्थल के बारे में लोगों को बताया जाए। विसर्जन स्थल पर पर्याप्त घेराबंदी व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

close
Share to...