पढ़िए बेरोजगारी भत्ता के सवाल पर सरकार ने दिया विधानसभा में क्या जवाब,छत्तीसगढ़ में 18 लाख से अधिक हैं पंजीकृत बेरोजगार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।30 जून 2021 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1818558 है। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सदस्य डॉ रेणु अजीत जोगी ने जानना चाहा कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या कितनी है?कोरोना महामारी के दौरान कितने लोगों ने अपना रोजगार खोया है? जिलेवार वर्णन दे?क्या पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है?यदि नहीं तो उन्हें यह भत्ता दिए जाने की योजना है? कब तक दिया जाएगा?

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना महामारी के दौरान कितने लोगों ने अपना रोजगार खोया इस पर श्री पटेल ने बताया कि उक्त जानकारी विभागीय स्तर पर संधारित नहीं है.साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है तथा भत्ते दिए जाने की कोई योजना नहीं है। कब तक दिया जाएगा के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

30 जून 2021 की स्थिति में प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की जिलेवार जानकारी जो दी गई है उसके अनुसार सर्वाधिक बालोद जिले से 164100 पंजीकृत बेरोजगार हैं।वही अंबिकापुर जिले में 84081 ,बिलासपुर में 104722 ,बीजापुर में 8872, दुर्ग में 133361, धमतरी में 70095 ,दंतेवाड़ा में 17268, जगदलपुर में 69553, जांजगीर में 97109, जशपुर में 67465, कांकेर में 79090 ,कोरबा में 68912, कबीरधाम में 26863, मनेंद्रगढ़ में 30913 ,महासमुंद में 36369 ,नारायणपुर में 19293, रायपुर में 79818, रायगढ़ में 88350, राजनांदगांव में 102349, बालोद में 164100, बेमेतरा में 83393 ,बलरामपुर में 43269,बलोदा बाजार में 63239, गरियाबंद में 43336, कोंडागांव में 62484, मुंगेली में 82647, सूरजपुर में 77775, सुकमा में 11716 और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 2116 पंजीकृत बेरोजगार है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close