मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कांकेर दूसरे स्थान पर

Shri Mi
4 Min Read

B775CDCA13470E25EA725329F1DF095Aकांकेर।जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत 1 लाख 66 हजार 353स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 1 लाख 62 हजार 368 परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया गया।  जिसका प्रतिशत 97.60 था, जो कि प्रदेेेश में द्वितीय स्थान पर है। इसी क्रम में वर्तमान में स्मार्ट कार्ड बनाये जाने से छुटे हुए परिवारों से गत 15 नवम्बर तक  आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें कुल 20 हजार 253 परिवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया। शासन के इस योजना के तहत 01 अप्रैल 2017 से अब तक कुल 18 हजार 447 हितग्राहीयों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें से पंजीकृत शासकीय चिकित्सालय मंे 8 हजार 539 तथा निजी चिकित्सालयों में 9 हजार 908 हितग्राहीयों ने स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा उपचार प्राप्त किया। जिले में योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय कांकेर, सिविल हास्पिटल पंखाजूर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार, नरहरपुर, अमोड़ा, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाबेड़ा, भानबेडा, हाटकर्रा, केंवटी, कोरर, हल्बा, हाराडुला, कोटतरा, लखनपुरी, कोडेकुर्से, बागोडार, बांदे, कुरेनार, बडगांव, कापसी, बासनवाही, सरोना एवं सारवण्डी में स्मार्ट कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जनसामान्य से अपील किया गया है कि वे अधिक से अधिक स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर इस योजना का लाभ लें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                   मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजनांतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य 166353 था जिसमें से 162368 परिवारों (विकासखंड कांकेर 27564, कोयलीबेड़ा 38693, अंतागढ़ 14334, चारामा 25283, दुर्गूकोंदल 13888, भानुप्रातपपुर 19722 एवं नरहरपुर 22884) का स्मार्ट कार्ड बनाया गया जिसका प्रतिषत 97.60 है,मुख्यमंत्री स्वास्क्य बीमा योजना में कांकेर दूसरा स्थान पर है।

                                वर्तमान में जिले के स्मार्ट कार्ड बनाये जाने से छुटे हुए परिवारों का आवेदन दिनांक 15 नवम्बर 2017 तक प्राप्त किया गया, जिसमें कुल 20253 परिवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। शासन के इस योजना के तहत 01 अप्रैल 2017 से अब तक कुल 18447 हितग्राहीयों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें से पंजीकृत शासकीय चिकित्सालय मंे 8539 तथा निजी चिकित्सालयों में 9908 हितग्राहीयों ने स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा उपचार प्राप्त किये है।

                             जिले में योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय कांकेर, सिविल हास्पिटल पंखाजूर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनेलीकन्हार, नरहरपुर, अमोड़ा, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर, चारामा, दुर्गूकोंदल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाबेड़ा, भानबेडा, हाटकर्रा, केंवटी, कोरर, हल्बा, हाराडुला, कोटतरा, लखनपुरी, कोडेकुर्से, बागोडार, बांदे, कुरेनार, बडगांव, कापसी, बासनवाही, सरोना, सारवण्डी तथा पंजीकृत निजी चिकित्सालय मदर मेरी हास्पिटल कांकेर, श्रीराम हास्पिटल कांकेर, चोपड़ा डेंट क्लीनिक, विनायक दंत चिकित्सालय, वंदना हास्पिटल पखंाजूर, गौतम हास्पिटल भानुप्रतापपुर एवं शिवम हेल्थ सेंटर भानुप्रतापपुर में स्मार्ट कार्ड से निःषुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close