रायपुर।इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बन रहे 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए केन्द्र सरकार व्दारा दिए जाने वाले अनुदान की पहली किस्त 3.55 करोड़ रुपए रायपुर विकास प्राधिकरण को मिल गई है. पराधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे के अनुसार ईड्ब्लूएस फ्लैट्स की कीमत रुपए 4.79 लाख रुपए है. इसमें अनुदान की राशि का लाभ रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा आवंटितियों को दिया जाएगा. 1472 ईडब्लूएस में से 1132 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. इस योजना की कुल लागत लगभग 70 करोड 50 लाख रुपए है. वर्तमान में इन फ्लैट्स की बुकिंग प्राधिकरण व्दारा की जा रही है. इसकी अंतिम तिथि 30.12.2017 है।
इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 1472 EWS फ्लैट्स के अनुदान राशि की पहली किस्त 3.55 करोड़ केन्द्र से मिली

Join WhatsApp Group Join Now