मुंगेली प्राइवेट स्कूलों की जांच,कई जगह नहीं लगे CCTV कैमरे

Shri Mi
2 Min Read

IMG-20170913-WA0017मुंगेली(आकाश दत्त)।गुरुग्राम स्कूल में हुए हादसे के बाद मुंगेली पुलिस अधीक्षक निथुकमल के निर्देश पर तत्काल मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी स्कूलों का निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया कि स्कूलों में ज्यादातर जगहों पर निगरानी के लिए एहतियात से कैमरे नही लगाए गए है साथ ही साफ सफाई का भयँकर अभाव पाया गया, जेसीस पब्लिक स्कूल में कुल 1500 विद्यार्थी पढ़ते है जिनके लिए 3 माले की इमारत में कुल 5 वॉशरूम है जिनकी सफाई व्यवस्था बाद से बदतर तो है ही साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर वॉशरूम के बाहरी पैसेज में निगरानी की कोई भी व्यवस्था नही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          इसी के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर और सेंट जेवियर स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया फलस्वरूप यहां भी बाथरूम के अलावा निगरानी सम्बन्धी खामियां पायी गयी , छात्र छात्राओं के वॉशरूम के बाहर की निगरानी और स्टाफ की गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवर कंडक्टर और प्यून के अलग प्रसाधन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। 

                             चाकलेट खिलाकर बच्चो को बेहोश करने वाली घटना पर गम्भीरता से विचार करते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक निथुकमल ने स्कूलों के आस पास संदिग्ध लोगों भटकने या बच्चो को कुछ खिलाने अलग से टिफिन लाने पर स्कूल प्रबंधन को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। मुंगेली पुलिस की इस सजगता से बच्चो के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की और अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर सतर्क और सजग रहने की बात कही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close