छोटेडोंगर और धौड़ाई हुए कंटेन्मेंट जोन मुक्त,कुम्हारपारा वार्ड नंबर 13 कंटेन्मेंट जोन घोषित

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- जिला नारायणपुर अंतर्गत ग्राम छोटेडोंगर और धौड़ाई को कोराना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि होने पर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नियत्रण को दृष्टिगत रखते हुए इन क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों में एक्टिव सर्विलें जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 13 में 5 व्यक्तियों की जांच रिर्पोट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 13 के आसपास के क्षेत्र जिसकी सीमाए पूर्व में दिशा में लक्ष्मण देहारी के घर, पश्चित दिशा देवसिंह प्रधान के घर, उत्तर दिशा में सरस्वती शिशु मंदिर की ओर जाने वाली सड़क और दक्षिण दिशा पहाड़ चट्टान स्थित है। को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जाता है। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकाने, हाट-बाजार एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। इसके साथ ही घर पहॅुच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जावेगी। सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

             
Join Whatsapp GroupClick Here

मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस, पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जावेगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, कान्टेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्यवाही की जावेगी। स की गतिविधि पूर्ण होने के उपरांत उक्त जोन को कंटेन्मेंट जोन से मुक्त किया गया है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close