ट्रेने पहले से बंद-अब हवाई सुविधा भी छीनी जा रही,केन्द्र सरकार क्या हमें बैलगाड़ी से यात्रा करायेगी?

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर से भोपाल अलायंस एयर की उड़ान बंद करने के समाचार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि केन्द्र सरकार रेल गाड़िया पहले से बंद कर रही है, अब भोपाल उड़ान भी बंद की जा रही है, तो क्या बिलासपुर अंचल के नागरिक बैल गाड़ी से यात्रा करने की तैयारी करे? समिति के द्वारा त्वरित विरोध के रूप में कल का महाधरना आंदोलन एयरपोर्ट प्रथम द्वार के सामने सुबह 10 से 12 बजे तक करने का निर्णय लिया है।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा कि भोपाल उड़ान में यात्री कम होने का दावा सही नहीं है क्योंकि अभी उड़ान प्रारंभ हुए 4 माह भी नहीं हुए है। वर्तमान में पितृ पक्ष माह चल रहा है और अगस्त के माह में भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के हालात थे जिसके कारण मध्यप्रदेश की यात्रा करने से लोग पीछे हटे थे। इस दौरान कई बार भोपाल उड़ाने रद्द भी हुई। वैसे भी किसी सेक्टर में एक साल बीतने के बाद ही उसमें यात्रियों की उपलब्धता का वास्तविक आकलन होता है, ऐसे में इतने कम समय में भोपाल उड़ान रद्द करने का निर्णय सही नहीं है।

समिति ने यह भी कहा कि अगर भोपाल उड़ान रद्द की जा रही है तो वही हवाई जहाज उतने ही समय में कोलकाता या हैदराबाद जाकर वापस आ सकता है। गौरतलब है कि बिलासपुर से इन महानगरों के लिए सीधी उड़ान की लगातार मांग की जा रही है जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय केन्द्र सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। बिलासपुर रूट पर आवंटित हवाई जहाज और उसका समय काट कर कही और उपोग करने का समिति तीव्र विरोध करती है और इसमें साजिश की बू आ रही है।

आज के महाधरना आंदोलन में इस बात पर एक राय हुई की ऐसे प्रयासों का तुरंत और कड़ा विरोध आवश्यक है। अतः समिति ने कल का महाधरना आंदोलन सुबह 10 से 12 बजे तक एयरपोर्ट के प्रथम द्वार के सामने करने का निर्णय लिया है और नागरिकों तथा सहयोगी संगठनों से एयरपोर्ट प्रथम द्वार के समक्ष पहुचने की अपील की है।

आज के महाधरना आंदोलन में महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से देवेन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, विजय वर्मा, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, महेश दुबे, अनिल गुलहरे, समीर अहमद, राकेश शर्मा, फिरोज कुरैशी, अभय नारायण राय, केशव गोरख, सीएल मीणा, अकील अली, प्रकाश बहरानी, संत कुमार नेताम, गोपाल दुबे, कमल सिंह एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close