सोमवार को लखीमपुर जाएंगे CM भूपेश बघेल,ट्वीट कर कहा-किसान हूँ,किसानो का दर्द समझता हूँ

Shri Mi

लखनऊ/रायपुर।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के काफिले की कथित गाड़ी से हुए हादसे पर बवाल हो गया है. हादसे के बाद किसान गुस्से में हैं. लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद चौरसिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक,कई किसानों (Farmers) की मौत (Death) हो गई है, हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लखीमपुर जाने की जानकारी दी है।कुछ देर पहले किये अपने ट्वीट में श्री बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है।किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं।इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों को कार से कुचल दिया गया है।अब तक कुछ किसानों की मृत्यु एवं कई किसानों के घायल होने की खबर है।सत्ता के मदांध किसानों की आवाज़ नहीं दबा पाएंगे।गौरतलब है कि शनिवार को ही उन्हें उत्तरप्रदेश चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। बताया गया कि श्री बघेल की यूपी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन में अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने श्री बघेल की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close