कलेक्टर जनदर्शन में चैतराम को मिला जमीन का मालिकाना हक

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- शासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जनदर्शन का आज प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के अंदरूनी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिया। जनदर्शन में नारायणपुर विकासखंड के ग्राम तेरदुल निवासी श्री मुरहा पिता सुकालू ने चैतराम पिता मंगल जो कि मुरहाराम की भूमि पर काबिज है, उससे स्वयं की भूमि का पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर अभिलेखों को आवश्यक सुधार करने हेतु आवेदन दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर कलेक्टर ने उक्त प्रकरण एवं भूमि के दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश तहसीलदार नारायणपुर को दिये थे। जांच में पाया गया कि मुरहाराम पट्टा प्रदाय होने से आज दिनांक तक चैतराम के भूमि पर कास्त कर रहा है। ऐसी स्थिति में कलेक्टर ने चैतराम के हितों को ध्यान में रखते हुए मुरहाराम को खसरा नंबर 386 रकबा 2.020 हेक्टेयर से कब्जा छोड़ने के निर्देश दिये और अपनी भूमि खसरा नंबर 250 रकबा 2.020 हेक्टेयर में कृषि कार्य करने कहा। इसके अलावा जनदर्शन में जमीन का मुआवजा दिलाने, हास्टल की समस्याआंे को दूर करने, अतिथि शिक्षक को सेवा देने, के अलावा अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में समस्या -शिकायतों से संबंधित कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close