नगर विधायक शैलेश बोले- बृजमोहन को आनी चाहिए शर्म,महंगाई के लिए मोदी जिम्मेदार,मेयर रामशरण यादव ने भी दिया धरना,केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शनिवार को कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर अपने अपने निवास स्थान के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने निवास स्थान के सामने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे नगर विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि साल 2014 में केंद्र में जब कांग्रेसी सरकार थी। उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत $119 प्रति बैरल हुआ करता था। लेकिन पेट्रोल का दाम ₹72 से अधिक कभी नहीं गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रसोई गैस साढ़े ₹400 के अंदर ही मिला करती थी। लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार आई है महंगाई दिन बढ़ती जा रही है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत ₹100 से बहुत नीचे है लेकिन पेट्रोल का दाम ₹100 से अधिक है। बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए जिनके दम पर 15 साल तक मंत्री रहे और वर्तमान में विधायक हैं इस प्रकार की शर्मनाक बयान बाजी कर रहे हैं उन्हें डूब मरना चाहिए।

दूसरी तरफ बिलासपुर मेयर रामशरण यादव ने भी अपने निवास स्थान के सामने धरना प्रदर्शन किया। महापौर रामशरण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि रसोई के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में पिछले 1 महीने के दौरान 14 बार वृद्धि हुई है ।जिसके चलते महंगाई बढ़ी है इस दौरान रामशरण यादव ने टीकाकरण को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close