एक ही दिन में करीब तिगुने हुए मरीज,मेडिकल कॉलेज की पार्टी बनी कोविड सुपरस्प्रेडर

Shri Mi
1 Min Read

बेंगलुरु।कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर पार्टी ने वहां करोना का कहर बरपाया है। एक ही दिन में वहां कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 3 गुनी हो गई है। और कॉलेज कोविड-19 क्लस्टर बन गया है। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में कोरोनावायरस के संक्रमित छात्रों की संख्या 66 से बढ़कर अब 182 हो गई है। अधिकांश संक्रमित लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी थी और वह पूर्णत टीकाकृत थे। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रकोप हाल ही में कॉलेज के अंदर हुए एक फ्रेशर पार्टी के कारण हुआ। संक्रमित लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित को कॉलेज परिसर के अंदर ही क्वारेंटिन में रखा गया है और दो छात्रावासों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग कॉलेज और अस्पताल में 3000 से अधिक कर्मचारियों और छात्रों का परीक्षण करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close