Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

    इंडियन टीम के इस बैट्समैन को पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी

    vc_modi_raipurनईदिल्ली।भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह को एक पत्र भेजा है। इस पत्र के मिलने के बाद युवराज सिंह खुशी से झूम रहे हैं।पीएम ने इस पत्र में युवराज सिंह द्वारा उनके यूवीकैन फाउंडेशन के माध्यम से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए तारीफ की है। पीएम मोदी ने युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन फाउंडेशन के काम की प्रशंसा की।आपको बता दें कि युवराज सिंह यूवीकैन संस्था चलाते हैं जो कैंसर से लड़ने और उसके बारे में जागरुकता फैलाने का काम करती है।युवराज ने इंस्टाग्राम पर मोदी की फोटो शेयर करते हुए पीएम का पत्र भी पोस्ट किया है।

    Join WhatsApp Group Join Now

                           मोदी ने युवी की तारीफ करते हुए पत्र में लिखा है कि प्रिय युवराज, आपका पत्र पाकर मुझे बहुत खुशी हुई, मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकर खुशी हुई।प्रोत्साहन पत्र को शेयर करते हुए युवी ने लिखा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित करने वाला पत्र मिलना हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

                            यूवीकैन में हमारा भरोसा है कि हम सब मिलकर दुनिया बदल सकते हैं।आपको जो मिला है और आप जो करते हैं उससे फर्क पैदा होता है। किसी और की जिंदगी को बेहतर बनाना और दुनिया में बदलाव लाने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है।’

    close
    Share to...