CUET UG Result 2022: सीयूईटी परीक्षा के नतीजे जारी, यहां देखें रिजल्ट

Shri Mi
2 Min Read
Cbse Board, Cbse Results 2019, Cbse Class 10 Result 2019 Live Updates, Cbsenicin, Cbse 2019 Result, Httpswwwnewsnationinboard-results, Cbseresultsnicin 2019 Class 10, How To Check Cbse Result, How To Check Cbse Class 10 Result 2019,,Cbse Live Updates, Cbse Results 2019, Cbse Class 10 Result 2019 Live Updates, Cbsenicin, Cbse 2019 Result, Httpswwwnewsnationinboard-results, Cbseresultsnicin 2019 Class 10, How To Check Cbse Result, How To Check Cbse Class 10 Result 2019, Cbse,,CBSE 12th Result 2019,Cbse 12th Topper, Cbse 12th Topper List 2019, Toppers In Cbse 12th, Cbse 12th Result 2019, Cbse, Cbse Result 2019, Cbse 12th Result, Cbse 12th Results 2019, Cbse Board Results 2019, Cbse Class 10 Result, Cbse Result, Cbsenicin, Central Board Of Secondar,

दिल्ली।CUET Results 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2022) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. CUET का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को नाम, पता और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यूजीसी अध्यक्ष के ट्वीट कर कहा था कि सीयूईटी यूजी के नतीजे 15 सितम्बर रात्रि को लगभग 10 बजे जारी होंगे. मगर रिजल्ट जारी करने में एनटीए की तरफ से देरी हुई. लेकिन अब छात्र अपना रिजल्ट अब देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 16 जुलाई से 30 अगस्त के बीच विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. छात्रों की शिकायतों पर विचार करने के बाद 11 सितंबर को एक बार फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी.

इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: CUET UG रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी CUET-UG 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर उसका रिजल्ट आ जाएगा
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें
  • स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close