DA बढ़ा-सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मे इजाफा,10वीं-12वीं छात्रों के लिए भी बड़ी घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. इसी के मद्देनजर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार भी जमकर तोहफों की बरसात कर रही है. नए साल की सौगात देते हुए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ी घोषणा की है.बता दें कि कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को मंजूरी दे दी हैं. इसी के साथ अब कर्मचारियों को सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. बता दें कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है. वहीं 3 प्रतिशत बढ़ जाने से अब कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिलेगा.खबरों के लिए अभी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी मोबाइल और टैबलेट के वितरण को मंजूरी दे दी है. जल्द ही छात्रों को मोबाइल और टैबलेट बांटे जाने शुरू हो जाएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close