छत्तीसगढ के पूर्व मुख्य्मंत्री रमन सिंह सोमवार को बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल पहुंचे। यहां दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के आंदोलन में शामिल हुए। धरने को समर्थन दिया। इस दौरान रमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है। उनके साथ विश्वासघात किया है। भाजपा सरकार ने 52 विभाग के 40 हजार को नियमित किया था। प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनी, तो आपकी चिंता सबसे पहले करेंगे।दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर 2 सितंबर से धरना दे रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रैली निकालकर बूढ़ातालाब धरना स्थल से CM हाउस पहुंचेंगे। वहीं सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कर्मचारी नियमितीकरण समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले पूरी होगी ये मांग, डॉ रमन ने लगाया यह आरोप

Join WhatsApp Group Join Now