CG: स्कूलों में दशहरा दिवाली की छुट्टी पर फैसला मंगलवार को,कब से कब तक रहेगी ….छुट्टी अब तक संशय बरकरार

Shri Mi
2 Min Read

सीजीवालडॉटकॉम।दुर्गा पूजा ,दशहरा अवकाश की 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक की प्रस्तावित छुट्टियों पर निर्णय नही आया है स्थिति अब भी यथावत है। इस पर फैसला मंगलवार को आने की उम्मीद है । इस विषय पर प्रमुख स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने बताया कि इस विषय पर सारी जानकारी विभाग के संचालक ही दे सकते है। मामले पर सीजीवाल न्यूज़ ने स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक व शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह से चर्चा की तो उन्होंने ने बताया कि हमने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 16 जून 2021 से 30 अप्रेल 2022 तक लिए कुल 60 दिनों का छुट्टियों का मसौदा बना कर शासन को भेज दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार निर्णय शासन को लेना है। डॉ कमल प्रीत सिंह बताते है कि बुधवार से प्रस्ताव के अनुसार दशहरा की छुट्टियों शुरू होनी है। उमीद है कल मंगलवार को इस विषय पर निर्णय ले लिया जायेगा।जानकारी हो कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत के शासकीय ,अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों, बी.एड, डी.एड ,एम.एड कालेजो के शैक्षणिक सत्र 2021-22 की छुट्टियों पर सोमवार को खबर लिखे जाने तक फैसला नही हो पाया है।

जिसके चलते बुधवार 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक की होने वाली छुट्टियों को पर अब भी संशय बना हुआ है। वही कुछ जिले के शिक्षा अधिकारी तक शिक्षा आयुक्त के प्रस्ताव को ही छुट्टी मान कर चल रहे है। लोक शिक्षण संचालनालय से जारी प्रस्ताव भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close