केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग को लेकर रायपुर में बैठक करेगा अधिकारी कर्मचारी संघ

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई भत्ते की मांग को लेकर रायपुर स्थित फेडरेशन के प्रांतीय कार्यालय में राज्य स्तरीय बैठक अनिल शुक्ला प्रदेश संयोजक की अध्यछता में आयोजित की जाएगी। आयोजित बैठक मर बिलासपुर से फेडरेशन के प्रवक्ता रोहित तिवारी के साथ रविन्द्र तिवारी अनिल शर्मा सुनील यादव भी शामिल होकर कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग रखेंगे।अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले वर्तमान में मिल रहे 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता जिसे राज्य शासन के द्वारा 2019 से कोरोना काल होने व वित्तीय की कमी होने के कारण फ्रीज कर रखे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब चूंकि केंद्र शासन के द्वारा कल जारी केबिनेट में महंगाई भत्ता जारी होने सबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। केंद्र और राज्य दोनो ही स्थानों में कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता समान रहता है। वर्तमान में हम कर्मचारी वर्गों को प्रति माह हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 2019 से 2021 तक 2 वर्षो से महंगाई भत्ता नही मिलने और वर्तमान में भयंकर भयानक रूप ले चुकी महंगाई से आम नागरिकों के साथ साथ कर्मचारी वर्ग भी परेशान है। राज्य शासन भी जल्द से जल्द केंद्र के समान महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत करे । इस हेतु बैठक में व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close