केंद्र के समान पर DA की मांग,कर्मचारी फेडरेशन ने रैली निकाल कर किया जंगी प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

पलारी –केन्द्र के समान महंगाई भत्ता के मांग को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में सभी जंगी रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के सभी विभागों के दफ्तर बंद रहें कहीं पर भी काम काज नहीं हुआ। राज्य के लाख कर्मचारी लंबे अर्से से केन्द्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। अभी राज्य के कर्मचारियों केवल 22 प्रतिशत दिया जा रहा है जबकि 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाना चाहिए।इस तारतम्य में पलारी में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक देवेन्द्र साहू के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी ने जंगी प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पलारी को ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कर्मचारी अधिकारी ने सरकार की अड़ियल रवैया की निंदा करते हुए तत्काल केन्द्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की आह्वान किया। धरना प्रदर्शन को डां रामकुमार साहू,,संजोजक देवेन्द्र साहू,मंतराम वर्मा, मोहन बंजारे विक्रम राय,कृषि विभाग से बलराम राठौर,, एल बी संवर्ग से हेमन्त वर्मा अभिषेक महोबे,,लोकनाथ सेन,नेहा उपाध्याय,आर के वर्मा, विश्वनाथ मांडले, हेमलाल साहू, प्रमोद साहू, सोमनाथ साहू, सहित प्रमुख लोगों ने संबोधित कर सरकार की आलोचनाओं करते अतिशीघ्र केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्या सागर कन्नौजे,अरूण वर्मा, चन्दन सिंह ध्रुव, कविता सरसिहा, अनुराधा वर्मा, संध्या पैकरा, अर्चना बरिहा तिलक साहू, डा ध्रुव,अश्वनी साहू,बी पी जा्वरिया, दुलारी पटेल,सूरेन्द बंजारे,किरन चंद्र जायसवाल,लोचन बांधे,रेखा साहू,किसन बंजारे, चुम्मन साहू, जगजीवन जोशी दिलीप सिंह पैकरा, छन्नूलाल ध्रुव,चुरावन लाल सिन्हा जागेश्वरी साहू, राजकुमार सोनवानी,खिलावन घृतलहरे,टी एस साहू,भोला राम साहू, शिवकुमार साहू,रेखा लाल श्रीवास, धन्नू साहू,संजू वर्मा,लोकेश देवांगन,निशा बंजारे,अजय साहू,देवशाला नेताम, राजकुमारी दिनेश साहू सीता साहू परमेश्वरी फेकर,गौरी सिंह बीरबल वर्मा चन्द्र शेखर यादव जे पी कुर्रे, सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी अवकाश लेकर आन्दोलन में शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close