बिल्हा में ट्रेन सुविधा की मांग,रेलवे GM से मिले धरम लाल कौशिक

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे विभिन्न ट्रेनों के परिचालन को पूर्व की भांति प्रारम्भ करने को लेकर रेल्वे महाप्रबंधक आलोक कुमार को सौपा पत्र .बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे कोरोंना काल के पूर्व इन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज था, दुर्ग से छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर से नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, रायपुर से कोरबा हसदेव एक्स्प्रेस, शालीमार से कुर्ला शालीमार कुर्ला एक्स्प्रेस, कोरबा से विशाखापट्टनम लिंक एक्स्प्रेस, दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस, गेवरा रोड से ईतवारी शिवनाथ एक्स्प्रेस, बिलासपुर से अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस, का ठहराव बिल्हा रेल्वे स्टेशन मे होता था किंतु कोविड-19 के कारण स्टेशन मे सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था अभी वर्तमान मे सिर्फ लोकल ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन एक्स्प्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दिया गया है. जिससे यात्रियों को आवागमन मे अनेक प्रकार की दिक्कतें आ रही है एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों के समय की भी बचत होगी, इन सभी ट्रेनों के ठहराव देने के संबंध मे पत्र दिया गया जिस पर रेल्वे जी एम आलोक कुमार द्वारा जल्द ही इस दिशा मे समुचित कार्यवाही करने हुए करने का आश्वासन दिया गया है.

इसके साथ ही क्षेत्र के और विभिन्न समस्याओं को महाप्रबंधक को अवगत करवाया गया जिसमें मुख्य रूप से इस दौरान निवास ग्राम वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा मे मिनी अंडर ब्रिज निर्माण, बिल्हा भैसबोड ओवर ब्रिज निर्माण, रहंगी मोहभटटा अंडर ब्रिज, दगोरी उड़नताल मार्ग के अधुरे कार्य को शीघ्र करने साथ ही तारबहार ओवर ब्रिज का निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई जल्द ही इस दिशा मे कार्यवाही करने की बात कही गई ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close