निकाले गए कॉन्ट्रैक्ट नर्सिंग स्टाफ को वापस रखा जाए,पूर्व विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Shri Mi
1 Min Read

जगदलपुर।प्रशासन के द्वारा बगैर नोटिस दिए ही कॉन्ट्रैक्ट नर्सेज स्टाफ को नौकरी से बाहर करने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का मुद्दा उठाया है। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पिछले मार्च अप्रैल महीने में स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिला महारानी अस्पताल जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोरोना के लिए कॉन्ट्रैक्ट नर्स स्टाफ की भर्ती की गई थी। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई।

तो कॉन्ट्रैक्ट नर्सेज को बगैर नोटिस दिया ही काम से अलग कर दिया गया। इतना ही नहीं अस्पताल में कोरोना मरीजों की भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक और उनको हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सभी नर्स को सेवा में भर्ती होने की दिनांक से नौकरी से बेदखल करने की दिनांक तक एक भी महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close