अंतिम श्रावण सोमवार को कन्हर नदी के तट पर लगा श्रद्धालुओं का तांता,कांवरियो को सागर फाउंडेशन ने कराया जल पान

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।श्रावण मास की आ gvखिरी सोमवार को नगर के मां महामाया मंदिर एवं शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। कन्हर नदी तट से जल उठा कर कांवरियों ने तातापानी स्थित बूढ़ा महादेव मन्दिर में जल अर्पित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। आज सुबह से ही शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में कन्हर नदी तट स्थित मां महामाया मंदिर घाट पर पहुंचे जहां सभी भक्तों ने बारी बारी से अपनी कावर में जल भरकर पंडित जितेंद्र पांडे एवं धनंजय पांडे से संकल्प कराते हुए बड़ी संख्या में मां महामाया का दर्शन पश्चात लोगों ने तातापानी स्थित बूड़ा महादेव मंदिर के लिए बोल बम के नारा लगाते हुए रवाना हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर कांवरियों की सेवा के लिए नगर की समाज सेवी संस्था सागर फाउंडेशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने अपने श्रीसागर फियूल्स चंदनपुर में कांवरियों की सेवा के लिए शीतल पेय जल के साथ फल फूल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी जहां श्रद्धालुओं ने पड़ाव डाल कर जलपान ग्रहण किया वहीं श्रद्धालुओं ने सराहनीय कार्य के लिए सेवा भाव कर रहे लोगों को धन्यवाद दिया। उमाशंकर सिंह धनंजय गुप्ता पवन पांडे अजय मेहता जगदीश मिस्त्री पंकज गुप्ता सुमित पाल अशोक बढ़ाई ने श्रद्धालुओं की सेवा में अहम भूमिका निभाई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close