कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों के परिवारजन को प्राथमिकता से मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति और शीघ्र होगा बकाया सभी राशि का भुगतान,DEO ने मंगाई जानकारी,संघ ने जताया आभार

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी धमतरी/कुरूद/ मगरलोड/ नगरी और प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल को कोरोना काल दिवंगत हुए शिक्षक/कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति आवेदन पत्र जमा करने को लेकर पत्र जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण काल मे विभाग के कई शिक्षक/कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित होकर दिवंगत हो गए हैं। दिवंगत शासकीय सेवक के परिवारजनों को नियमानुसार स्वतवो का भुगतान प्राथमिकता क्रम में किया जाए और पात्रता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र सहपत्रों सहित प्रस्तुत करने की बात कही है।CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

उक्त आदेश के तारतम्य में सर्व शिक्षक संघ के रायपुर संभाग प्रभारी अभय पांडेय ने बताया कि सर्व शिक्षक संघ ने समस्त शिक्षकों का टीकाकरण, आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति सहित 5 बिंदुओं में ज्ञापन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को सौंपकर मांग किया गया है।इधर धमतरी जिला शिक्षा के महकमे से आ रही ख़बर के अनुसार मातहत ने अधीनस्थ सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों व प्राचार्यों को कोरोना से दिवंगत हुए शिक्षकों, कर्मचारियों के परिवारों को स्वत्वों का भुगतान प्राथमिकता क्रम में व आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र सहपत्रों सहित जमा करने कहा गया है।संगठन व समस्त शिक्षकों की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी को हम आदेश प्रसारित करने हेतु साधुवाद देते है व छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में भी इस प्रकार के आदेश जल्द प्रसारित करने की मांग करते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close