Electric Scooter रिचार्जिंग यूनिट में लगी आग, 8 की मौत

Shri Mi
2 Min Read

तेलंगाना के सिंकदराबाद से एक दर्दनाक खबर है. यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हुई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट ऐसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर थी, जिसपर ऊपर होटल बना हुआ था. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग  लग गई जो थोड़ी ही देर में ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई. आग की वजह से इमारत में धुआं बढ़ गया है और यह लोगों की मौत की बड़ी वजह साबित हुई. हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि आग की वजह से कई लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिलों से नीचे कूदते दिखाई दिए. इन लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद रात में ही राज्य सरकार के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. श्रीनिवास यादव ने कहा कि हो सकता है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट रहा हो. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग यूनिट में आग लगने के बाद यह तेजी से ऊपर की ओर लॉज में फैली, जिससे मेहमान फंस गए.

मार्केट पुलिस स्टेशन के एसएचओ वाई नागेश्वर राव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय लॉज में चार मंजिलों पर 25 लोग थे और उनके पास केवल एक ही निकास था. वे अंदर फंस गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजेंद्र सिंह बग्गा और उनके दो बेटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जांच जारी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close