कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली (Diwali) पर मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को तोहफ़ा दिया है। उन्होने घोषणा की कि इस माह का वेतन दीपावली से पहले दे दिया जाएगा। बता दें कि कर्मचारी संगठनों ने भी इसे लेकर मांग की थी। अब सीएम की घोषणा के बाद इस संबंध में सभी कोषालयों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे और 24 अक्टूबर से पहले कर्मचारियों के अकाउंट में वेतन अंतरित हो जाएगा। लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी है यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम शिवराज (Shivraj singh chouhan) ने इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया कि ‘दीपावली का पावन पर्व आ रहा है। हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं। सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’ कर्मचारी संघ ने भी मांग की थी कि दीपावली से पहले वेतन जारी कर दिया जाए। इसी के साथ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ  ने सरकार से ये मांग भी की है कि दिवाली एडवांस 4000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 किया जाए। उनका कहना है कि पिछले 13 साल से उन्हें त्यौहार अग्रिम (festival advance) के रूप में 4 हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं, इसके लिए 6.30 प्रतिशत ब्याज सहित राशि कर्मचारी के वेतन से कटती है। इतने सालों में महंगाई बढ़ गई है लेकिन त्यौहार अग्रिम नहीं बढ़ाया गया है। फिलहाल सीएम ने दिवाली से पहले वेतन देने की मांग मानते हुए घोषणा की है कि 24 अक्टूबर से पहले उनके खाते में राशि डाल दी जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close