धमतरी ज़िले के सीमावर्ती इलाक़ों में कोरोना जाँच का सख़्त इंतज़ाम नहीं होने से कोरोना के नए स्टेन के संक्रमण की आशंका,BJP ने कहा-सरकार की लापरवाही का निंदनीय प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए स्टेन के मिलने के बावज़ूद छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर पर्याप्त और सख़्त चौकसी के इंतज़ाम नहीं होने पर इसे प्रदेश सरकार की लापरवाही का निंदनीय प्रदर्शन निरूपित किया है। श्री कश्यप ने कहा कि आंध्रप्रदेश से रोज़ाना लगभग 300 ट्रकों की आवाजाही आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ में धमतरी ज़िले की सीमा से हो रही है, जो राजधानी तक पहुँच रहे हैं, लेकिन बड़े-बड़े दावों के बावज़ूद प्रदेश की इन सीमाओं पर जाँच की कोई व्यवस्था नहीं होने से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नए स्टेन की दहशत अभी से नज़र आ रही है।भाजपा नेता व पूर्व मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि बोरई, रायगड़ा, उमरकोट, नवरंगपुर, बोरीगुमा, जैपुर, सिमलीगुड़ा, विजयनगरम् और विशाकापट्टनम् में कोरोना वायरस का नया स्टेन पाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश सरकार सुकमा और बस्तर संभाग के सीमावर्ती इलाक़ों में किसी व्यक्ति या वाहन को बिना जाँच के छत्तीसगढ़ में आने नहीं दे रही है, लेकिन धमतरी ज़िले के सीमावर्ती इलाक़ों में ऐसा कोई इंतज़ाम नहीं होने के कारण कोरोना के नए स्टेन के संक्रमण की आशंका घनीभूत हो रही है। कश्यप ने कहा कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम् से रायगड़ा होकर बोरई बॉर्डर से नगरी-दमतरी होते हुए रोज़ाना लगभग 300 ट्रक राजधानी रायपुर पहुँच रहे हैं, जिनका छत्तीसगढ़ की सीमा पर कोई कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ में इस नए स्टेन को लेकर अभी से दहशत फैलती जा रही है। श्री कश्यप ने मांग की कि प्रदेश सरकार को तत्काल बोरई बॉर्डर पर भी जाँच की वही व्यवस्था लागू करना चाहिए जो बस्तर के रास्ते प्रदेश की सीमा पर की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close