पहला विकासखण्ड-कोविड टीकाकरण के पहले डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला प्रदेश का पहला विकासखंड

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इस दिशा में रायगढ़ जिले से उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। रायगढ़ जिले का तमनार कोविड टीकाकरण के पहले डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला प्रदेश का पहला विकासखंड बन गया है। यहां आबंटित 72 हजार 290 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 72 हजार 331 लोगों का टीकाकरण कर लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इससे पहले भी रायगढ़ जिला हर आयु वर्ग के टीकाकरण में अग्रणी रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायगढ़ में 26 जून को महा टीकाकरण अभियान में प्रदेश में एक दिन में 1 लाख 43 हजार टीके लगाकर सर्वाधिक टीका लगाने का कीर्तिमान रचा गया है।कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ को प्रदेश का सबसे पहला कोविड  टीकाकृत जिला बनाने के उद्देश्य से तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि तमनार विकासखंड में जनसंख्या के आधार पर 18 प्लस तथा 45 प्लस आयु श्रेणी के टीकाकरण हेतु 72 हजार 290 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य मिला था।

30 जून तक 18 प्लस में 41 हजार 646 और 45 प्लस आयु वर्ग के 30 हजार 685 सहित कुल 72 हजार 331 हितग्राहियों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। यह विकासखंड को आबंटित लक्ष्य से अधिक है।उल्लेखनीय है रायगढ़ जिले में सभी आयु श्रेणी में अब तक 7 लाख 79 हजार 78 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें विकासखण्ड तमनार में 72 हजार 331, पुसौर में 88 हजार 771, बरमकेला में 89 हजार 687, लोईंग में 93 हजार 349, घरघोड़ा में 43 हजार 648, खरसिया में 76 हजार 552, लोईंग में 60 हजार 816, धरमजयगढ़ में 92 हजार 659, रायगढ़ शहरी में 68 हजार 564 तथा सारंगढ़ में 92 हजार 701 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close