बीएड विभागीय में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की अनन्तिम सूची जारी

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर।शासकीय शिक्षा महाविद्यालय बी.एड. कांकेर में विभागीय द्विवर्षीय पाठ्यक्रम 2022-24 हेतु शिक्षा महाविद्यालय से सम्बद्व जिलों के शासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित एवं डी.एल.एड. शिक्षक बी.एड. प्रशिक्षण के लिए एस सी ई आर टी के वेबसाइट में निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन किया गया था। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूर्वा शर्मा ने बताया कि ई-संवर्ग व्याख्याता हेतु 5 पद, ई-संवर्ग प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक हेतु 4 पद, टी संवर्ग के व्याख्याता पद हेतु 5 पद, टी-संवर्ग प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक हेतु 03 पद, एल.बी. संवर्ग के व्याख्याता (ई और टी) हेतु 05 पद, और एल.बी.(ई और टी) संवर्ग के लिए शिक्षक एलबी, शिक्षक पंचायत, सहायक शिक्षक एलबी, सहायक शिक्षक पंचायत हेतु 03 पद बीएड में प्रवेश दिया जाएगा।  निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में 275 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका परीक्षण पश्चात चयन समिति द्वारा अनन्तिम चयन सूची जारी किया गया है। शिक्षा महाविद्यालय कांकेर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसे अवलोकंन किया जा सकता है। यदि जिस अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति होने पर 25 जुलाई तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय कांकेर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।      

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close