पांच दिनी हड़ताल के लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बांटे छुट्टी के प्रारूप

Shri Mi
2 Min Read

बीजापुर। छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 तक काम बंद कलम बंद हड़ताल किये जाने से पहले समस्त विभागों में घूम-घूमकर छुट्टी आवेदन के प्रारूप बांटे। प्रदेश भर में इस हड़ताल में करीब 5 लाख कर्मचारी अपनी सहभागिता निभाएंगे।फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया है कि प्राँतीय आह्वान पर प्रदेश के समस्त कर्मचारी व अधिकारी आगामी 25 से 29 जुलाई तक घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी दो सूत्रीय मांग डीए व सातवें वेतनमान पे गृहभाड़ा भत्ता को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल करेंगे। जिसमें बीजापुर जिले के समस्त कर्मचारी व अधिकारी शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को भी प्रतिलिपि सूचना देकर अवगत करा दी गई है। आंदोलन के दूसरे चरण  29 जून को भी जिला प्रशासन को प्रतिलिपि सूचना दे दी गई। दो चरणों के आंदोलन मे प्रदेश के कर्मचारियों ने शासन -प्रशासन को एक माह का समय दिया गया, किंतु शासन द्वारा उनकी माँगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारी आक्रोशित हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब वे तीसरे चरण के आँदोलन हेतु वे बाध्य हैं। इस संबंध मे 20 जुलाई को जिला संयोजक केडी राय,जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान, सचिव कैलाश रामटेके ,राजेश मिश्रा ,विश्वनाथ माँझी आदि पदाधिकारियों ने कार्यालयों मे संपर्क कर अवकाश आवेदन प्रारूप बाँटा। साथ ही सभी कर्मचारी व अधिकारीयों से अपील किया गया है चाहे वे प्रथम श्रेणी के हों या द्वितीय श्रेणी के यदि वे राज्य मद से डीए प्राप्त करते  हैं तो सभी हड़ताल मे शामिल होवें।सचिव रामटेके ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार राज्य के पाँच लाख कर्मचारी इस आंदोलन में शिरकत करेंगे, वहीं छग शालेय शिक्षक संघ, टीचर्स एसोसिएशन व नवीन शिक्षक संघ ने 25 जुलाई से ही अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close