आयरन प्रेस में निकला 1 करोड़ 22 लाख का सोना, तस्करी में शामिल आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Shri Mi
2 Min Read

Gold Smuggler Arrested in Jaipur: सोने (Gold) की बढ़ती कीमतों के चलते एक बार फिर इसके तस्कर (Smugglers) सक्रिय हो गए हैं. विदेशों से सोना तस्करी (Gold Smuggling) कर रहे तस्कर कस्टम विभाग (Customs Department) को चकमा देने के अनोखे तरीके आजमा रहे हैं. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) के जरिये तस्करी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की नजरों से बचना अब लोहे के चने चबाने जैसा हो गया हैं. पिछले कुछ समय से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करों की धरपकड़ से अनुमान लगाया जा सकता है कि सोने की तस्करी लगातार बढ़ रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीबी अटल कस्टम अधिकारी ने बताया कि रविवार (29 मई) को सुबह 3.30  बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मस्कट से सलाम एयर की उड़ान संख्या ओ.वी.767 के एक यात्री को रोका. पूछताछ करने पर उस पर शक हुआ. यात्री पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था. इसी बीच मशीन में चेक करने पर लोहे की प्रेस में कुछ मेटल सा दिखाई दिया.

आयरन प्रेस की प्लेट सोने से बनी मिली 

यात्री से पूछताछ की गई तो उसने ऐसी किसी भी वस्तु को रखने और ले जाने से इंकार किया. चेकिंग में बैग खोला गया और यात्री के चेक इन बैगेज में एक आयरन प्रेस मिली जिसे खोलने पर देखा गया तो उसकी प्लेट सोने की बनी हुई थी. जांच करने पर पता चला कि वह शुद्ध सोना है. कस्टम अधिकारी अटल ने बताया कि तस्करी कर सोना लाया गया था जिसका वजन 2331.800 ग्राम था जिसकी कीमत 1,22,41,950 रुपये हैं. बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और आरोपी के गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close