CG – आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत समेत चारों 12 दिन की रिमांड पर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर ।कोल घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत त्रिपाठी और दो अन्य कारोबारियों को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पूर्वाह्न  पेश करने की सूचना पर सभी को कोर्ट परिसर लाया जा चुका। फिर तय हुआ कि भोजनावकाश के बाद पेश करने का फैसला किया गया। तब तक के लिए सभी को कोर्ट परिसर के लॉक अप के बजाय पुलिस चौकी में बिठाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन आरोपियों ने जमानत की याचिका लगाई है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में करीब दो से ढाई घंटे तक बहस हुई। इसमें करीब एक घंटे से अधिक ईडी के वकील ने अपनी बात रखी। इसमें उन्होंने मद्रास और मुंबई कोर्ट के कुछ ऐसे ही मामलों का उद्धरण पेश किया। इसके बाद बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने 40-45 मिनट और उनके बाद फैसल रिजवी ने 15-20 अपनी बात रखी। दोनों ने ईडी की दलील पर असहमति जताई।

पेशी से पहले सूर्यकांत तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सब कुछ षडयंत्र पूर्वक किया गया है, कुछ बड़े लोगों द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है। सूर्यकांत ने कहा है कि ईडी के सभी चीजें झूठ और बेबुनियाद है ।समय आने पर साजिश का पर्दा फाश करूंगा।

उसने कहा कि मुझे षड्यंत्र कर फंसाया जा रहा है। समय आने पर साजिश का पर्दाफाश करूंगा। जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक षड्यंत्र कौन कर रहा है तो उन्होंने कहा कि सब चीज बताऊंगा समय में पर्दाफाश करूंगा। वहीं ईडी के आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बताया है। सच सामने आ जाएगा, न्यायपालिका का सम्मान कीजिए। वही सूर्यकांत तिवारी ने अपनी जान को खतरा भी बताया है। यह पूछा गया कि खतरा राज्य सरकार या ईडी किस्से है तो उसने केवल यही दोहराया कि जान को खतरा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close